लोहाघाट। रोडवेज बसों की कमी के चलते यात्रियों हो होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयास रंग लाए। शासन ने पहले चरण में रोडवेज के लोहाघाट डिपो को दो नई बसें देकर दीपावली का तोहफा दिया है। हालांकि मांग के अनुरूप बस बहुत कम मिली हैं, लेकिन इन नई बसों के आने से यात्रियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।
विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बताया कि लोहाघाट डिपो की अधिकांश बसें अपने निर्धारित मानक पूरा चुकी है। रोडवेज की ओर से पुरानी बसों का संचालन करने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पुरानी रोडवेज बस बीच रास्ते में ही खराब हो रही थी। विधायक ने बताया कि यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर लोहाघाट डिपो को 25 नई बसें उपलब्ध कराने की मांग की थी। विधायक ने बताया कि पहली पहले चरण में लोहाघाट डिपो को दो नई बसें मिली हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही और नई बसें मिलेंगी। विधायक ने नई बसें उपलब्ध कराने पर जनता की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया रोडवेज की एसएसआई दीपा वर्मा ने बताया कि शासन की ओर से लोहाघाट डिपो दो नई बसें मिली हैं जिन्हें लेने के लिए चालक परिचालक देहरादून गए हुए हैं। जल्द ही 15 और नई बसें मिलने की उम्मींद है।






















Leave a comment