रिपोर्ट : निमिष राय
लोहाघाट। नगर लोहाघाट में नवरात्रि के बाद राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह फैसला लोहाघाट फुटबाल संघ ने लिया है।
गुरुवार को लोहाघाट फुटबाल संघ के अध्यक्ष बृजेश माहरा और फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता ने बताया कि लोहाघाट में सभी लोगों की राय के बाद राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पहले फुटबाल प्रतियोगिता नवरात्रि से करने का फैसला लिया गया था। लेकिन लोहाघाट-टनकपुर एनएच और अन्य कारणों के चलते प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के तुरंत बाद ही फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुमाऊं और प्रदेश से कुल 8 टीम प्रतिभाग करेंगी।






















Leave a comment