कोलीढेक झील डिस्चार्ज के बाद फिर से भरने लगी
लोहाघाट। क्षेत्र में भारी बारिश का असर कोलीढेक को भी हुआ है। कार्यदायी संस्था ने भारी बारिश के बीच कोलीढेक झील से पानी डिस्चार्ज कर फिर से भरना शुरू किया। अब जल्द ही लोग फिर से नौकायन का आनंद उठा सकेंगे।
बीते 12 सिंतबर से बारिश के बाद जब कोलीढेक झील में खतरे से उपर पानी चला गया था था। ऐसे में झील को खतरा देखकर कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने झील के सारे गेट खोल दिए। सिंचाई विभाग के एई आरडी भट्ट ने बताया कि बारिश के वक्त पानी और मलबा ओवर प्लो हो गया था। बांध की सुरक्षा को देखते हुए चारों गेट के साथ आपातकालीन गेट भी खोल दिया गया था। आपातकालीन गेट में तकनीकि खरीबी के चलते बंद नहीं हो पाया। जिसके लिए इंजीनियरर्स की टीम बुलाकर खरीबी को दूर कर दिया गया है। एई ने बताया कि झील में 50 क्यूसेक पानी लगातार आ रहा है। एक घंटे में एक मीटर पानी भर रहा है। जल्द ही झील पूरी तरह से भर जाएगी। इधर लोगों ने कहा कि झील खोलने से पहले डाली गई मछलियों की सुरक्षा नहीं की गई है। लोगों ने झील के पास सूखे पेड़ों के निस्तारण की भी मांग उठाई है। वहीं एई भट्ट ने कहा कि झील की मछलिया सुरक्षित हैं।





















Leave a comment