लोहाघाट। डायट लोहाघाट में एससीईआरटी उत्तराखंड की ओर से संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 17 शिक्षक तथा विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है।
समारोह के प्रभारी डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि इस साल संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल 94 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। जिसमें शिक्षक वर्ग सुगम संगीत विधा में नमिता मुरारी ने चम्पावत, हेम चन्द्र पाण्डे ने लोहाघाट, मिताली भट्ट ने बाराकोट तथा लीलाधर जोशी ने पाटी विकास खंड से प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद के लिए जगह बनाई। शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय साल पाटी के राजन सिंह बोहरा प्रथम स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग विद्यार्थी शास्त्रीय गायन विधा में नीतू कुंवर ने चम्पावत, पूजा पांडेय ने लोहाघाट, सपना टम्टा ने बाराकोट तथा मानसी गहतोड़ी ने पाटी से प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर लोक नृत्य विधा में मानसी विश्वकर्मा ने चम्पावत, गुंजन ने लोहाघाट, लक्ष्मी अधिकारी ने बाराकोट तथा काजल ने पाटी से प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद के लिए स्थान पक्का किया। जूनियर लोक नृत्य विधा में करुणा ने चम्पावत, कृतिका ने लोहाघाट, कशिश ने बाराकोट तथा माही बोहरा ने पाटी से प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद के लिए जगह बनाई। निर्णायक लीला तिवारी, टीसी कश्मीरा, षज्ञ शांति जोशी रहीं। डाइट प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने निर्णायकों तथा सहयोगियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी, कृष्ण सिंह ऐरी, डॉ. अरुण तलनिया, डॉ. लक्ष्मीशंकर यादव, आशुतोष वर्मा, डॉ. अनिल मिश्रा,लता आर्य, डॉ. नवीन जोशी, दीपक सोराड़ी, मनोज भाकुनी, योगिता पंत, भगवती जोशी, डीएलएड प्रशिक्षु नितिन सुतेड़ी, पवन पांडेय, चंद्रमणि, मनोज मेहता आदि ने सहयोग प्रदान किया।





















Leave a comment