लोहाघाट। बाराकोट ग्राम पंचायत के खलकिना-बनज्वाड़-आली-ढुंगाजोशी मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
सोमवार को ग्राम प्रधान राजू अधिकारी और जीतू अधिकारी ने मोटर मार्ग की वित्तीय स्वाकृति के शासनादेश का हवाला देते हुए बताया कि लंबे समय से लोग 8 किलोमीटर खलकिना-बनज्वाड़-आली-ढुंगाजोशी मोटर मार्ग को बनाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मार्ग में करीब 90 अनूसूचित परिवार निवास करते हैं। जो अब तक मोटर मार्ग से वंचित रहे थे। ग्राम प्रधान राजू अधिकारी ने बताया कि सीएम के संगज्यू महोत्सव लोहाघाट में आने के वक्त उन्होंने मोटर मार्ग की मांग पर ज्ञापन दिया था। जिसमें अब शासन से मोटर मार्ग बनाने के लिए प्रथम चरण में 12 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। लोगों ने सड़क की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर जिप.अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख विनिता फत्र्याल, प्रकाश राय, पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, मंडल अध्यक्ष राकेश अधिकारी, लोकमान सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर फत्र्याल आदि के सहयोग के लिए आभार जताया।





















Leave a comment