रिपोर्टर : निमिष राय
लोहाघाट। नगर और आसपास के क्षत्रों में गायों की सुरक्षा पर आधारित ‘गौ रक्षा’ लधु फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है। फ़िल्म सितंबर माह में मथुरा में आयोजित बृज फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी।
फ़िल्म के निर्देशक राकेश मधुसूदन ने बताया कि पूर्व में गौ माता की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने गौ रक्षा फ़िल्म बनाने का फैसला लिया। जिसकी अब शूटिंग शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि शूटिंग उप जिला अस्पताल, गौ सदन के साथ लोहाघाट के रमणीक स्थानों पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में लीड रोल में सुमित कुमार हैं। इसके साथ डॉक्टर की भूमिका में राकेश जोशी, भावना चौहान, रोजी परवीन, मुकेश कुमार, मानसी गोरखा, राहुल और बाल कलाकार हितेश देव हैं। फ़िल्म की कथा, पटकथा और संवाद डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने लिखी है। फ़िल्म की शूटिंग 30 अगस्त तक पूरी हो जाएगी। फ़िल्म निर्देशक मधुसूदन ने बताया कि फ़िल्म को 21 सितंबर को मथुरा में होने वाले बृज फ़िल्म फेस्टीबल में प्रदर्शित किया जाएगा। जिसे नवधा फिल्मोत्सव एवं विश्व संवाद केंद्र बृज प्रांत द्वारा आयोजित किया जा रहा है।





















Leave a comment