विधायक खुशाल अधिकारी बोले पहाड़ को बरबाद होने से रोकने के लिए सरकार नशे अंकुश लगाए: गैरसैंण विधान सभा सत्
लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गैरसैंण में चल रहे विधान सभा सत्र में सरकार से नशे पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। उन्होंने सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
गैरसैंण में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र में सदन में लोहाघाट विधायक ने बढते हुए नशे के कारोबार चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बीते साल भी इसी सदन से उन्होंने नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सरगनाओं को पकड़ने की मांग उठाई थी। विधायक ने कहा कि आज भी वह सदन के माध्यम से यही दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा है। पहले शराब और चरस ने पहाड़ को बरबाद किया अब स्मैक ने भी पहाड़ में पैर पसार लिए हैं। मैदानी क्षेत्रों से होने वाली स्मैक की सप्लाई को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो गया है। जिससे पहाड़ का युवा बरबाद होते जा रहा है। युवकों के साथ युवतियां भी नशे की आदि हो गई हैं। आलम यह है कि एक सभ्य परिवार शाम के वक्त अकेले धूमने भी नहीं जा सकता है। नशे की लत को पूरी करने के लिए नशे की दलदल में फंसे युवा चलते राह पर चोरी, मारपीट आदि घटनाओं को भी अंजाम देने लग गए हैं। विधायक अधिकारी ने सरकार से नशे का कारोबार करने वाले सरगनाओं को पकड़ने और जिले के साथ पहाड़ को नशा मुक्त बनाने की मांग उठाई।





















Leave a comment