रिपोर्टर: निमिष राय
लोहाघाट। सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने जनता की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
शनिवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए भी सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के पक्ष में थे। विधायक बनने के बाद जब सीएम पहली बार लोहाघाट आए तो उन्होंने सीएम से सबसे पहली मांग सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को धरातल पर लाने की मांग की थी। जिसके लिए सीएम ने रामलीला मैदान में हुई जनसभा पर हामी भरी थी। इसके बाद भी देहरादून में जाकर पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग करते रहे। अब पेयजल योजना के लिए शासन ने 1 करोड़ 14 लाख 78 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें प्रथम किस्त में 68 लाख 87 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। विधायक ने बताया कि डीपीआर बनने के बाद भी वह जितनी जल्दी हो सके योजना को धरातल पर लाने के लिए सीएम से गुजारिश करेंगे। विधायक ने कहा कि लोहाघाट में पेयजल की समस्या से हर कोई परेशान है। इसके लिए उनका प्रयास हमेशा से रहा है। विधायक ने इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।





















Leave a comment