
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट में रेगड़ू चाक मेहता के डॉ. रंजीत सिंह मेहता सेक्रेटरी जनरल व सीईओ प्रतिष्ठित पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया बने।
मूल निवासी रेगड़ू चाक मेहता डॉ. मेहता ने वर्ष 1985 में कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से एमकाम गोल्ड मेडल कर 2009 में पीएचडी पूरी की। डॉ. मेहता ने हावर्ड बिजनेस स्कूल और अमेरिकन इंटरनेशनल विजीटर्स लीडरशिप प्रोग्राम में पीएचडी प्रबंधन और शोध कर कई उत्कृष्ट कार्य किए है। डॉ. मेहता को 34 साल का ग्लोबल कारपोरेट लीडरशिप में अनुभव है। उन्होंने कई वर्षो से उद्योग जगत में कई पॉलिसी की नवाचारी पहल कर इंडस्ट्रियल ग्रोथ एवं स्टार्ट अप पर उल्लेखनीय कार्य किए हैं। मेहता की सफलता पर चाक रेगड़ू के वयोवृद्ध पूर्व शिक्षक मोती सिंह मेहता, रिटायर्ड मेजर राजेंद्र सिंह मेहता, कैप्टेन लक्ष्मण सिंह मेहता, जगत सिंह मेहता, आनंद सिंह मेहता, कल्याण सिंह मेहता, राकेश मेहता, लक्ष्मण सिंह मेहता, खीम सिंह मेहता, वीरेंद्र मेहता, खुशाल मेहता, गोविंद सिंह आदि ने खुशी जताई।





















Leave a comment