लोहाघाट। एसबीआई लाइफ इंसोरेंस की शाखा से 6 सदस्यीय दल शाखा प्रबंधक के नेतृत्व में चार अगस्त को मलेशिया टूर में जाएगा। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने बेहतरीन कार्य करने पर लाइफ मित्रों को चुना है।
शुक्रवार को मलेशिया की तैयारी में लगे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक नावेद हुसैन ने बताया कि हर साल शाखा से एमडीआरटी क्लब बेहतरीन व्यवसाय करने वाले लाइफ मित्रों को चुनता है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनके साथ वरिष्ठ विकास अधिकारी कुलदीप बिष्ट, लाइफ मित्र प्रकाश सिंह महर, रुपम बोहरा, हेमंत राय, हेम खर्कवाल को चुना है। उन्होने बताया कि मलेसिया में एमडीआरटी की ओर से सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विकास अधिकारी अतुल कौशल, नरेन्द्र देव, आशीष करायत, रोहित फत्र्याल, प्रकाश चन्द्रा,केशव दत्त, दीपक भट्ट, इंदर ढेक आदि ने खुशी जताई।





















Leave a comment