लोहाघाट। डायट लोहाघाट में 23 जुलाई से तीन दिवसीय नवाचारी विज्ञान गणित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में जनपद चंपावत के 60 शिक्षकों को इनोवेशन स्टार बनाया जाएगा।
रविवार को डायट प्रवक्ता डॉ. कमल गहतोड़ी ने बताया कि 23 जुलाई से माध्यमिक स्तर पर विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों की नवाचारी कार्यशाला होगी। डॉ. गहतोड़ी ने बताया कि कार्यशाला एससीईआरटी उत्तराखंड की पहल पर इंस्पायरिंग इंडिया इन रिसर्च इन्नोवेशन एंड स्टेम एजुकेशन कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में आई-राइज पुणे की मुख्य प्रशिक्षिका प्रदन्या पुजारी भी प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यशाला में विज्ञान और गणित को विभिन्न नवाचारों के माध्यम से कक्षा-कक्ष तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों को रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट तथा डायट प्राचार्य एचआर कोहली ने सभी प्रधानाचार्यों को नामित शिक्षकों को प्रत्येक दशा में कार्यशाला हेतु कार्यमुक्त करने को कहा है। राष्ट्रीय महत्व की इस कार्यशाला को लेकर शिक्षकों में खासा उत्साह है।





















Leave a comment