Home पर्यटन देवीधार महोत्सव में डीएम को आने का न्योता दिया
पर्यटन

देवीधार महोत्सव में डीएम को आने का न्योता दिया

521

लोहाघाट। 17 जुलाई से पांच दिनी देवीधार महोत्सव को भव्य बनाने के लिए शिष्टमंडल ने डीएम को सहयोग के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान शिष्टमंडल ने डीएम को महोत्सव में आने का न्योता भी दिया।
गुरुवार को देवीधार महोत्सव समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि महोत्सव 17 से 21 जुलाई तक होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, पौध रोपण, शैक्षिक कार्यक्रम, जागरूकता कार्यक्रम आदि होंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव का आयोजन प्राचीन देवी मेले को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा पुरातन संस्कृति के संरक्षण एवं सम्वर्द्धन के उददेश्य से किया जाता है। इस प्राचीन मेले को ग्राम सभा कलीगाँव, डेंसली, रायनगर, भुमलाई, कोयाटी, कनेडी, गंगनौला, खतेड़ा, गोरखा नगर एवं लोहाघाट क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य शोभावात्रा के साथ मनाया जाता है। इस दौरान उन्होंने डीएम से बिजली,पानी,सड़क आदि की व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने की मांग की। जिस पर डीएम ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, महासचिव प्रकाश चंद्र राय, शिवराज सिंह बिष्ट, भैरव दत्त राय, लोकेश पांडेय,जीवन राम, बसन्त बिष्ट, लोक सिंह आदि मौजूद रहे।
———————-
महोत्सव में ये कार्यक्रम होंगे

लोहाघाट। 17 जुलाई
प्रथम दिवस को सुबह 8 बजे शिवालय मन्दिर से देवीघार मन्दिरों में पूजा अर्चना, अपराह्न 3 बजे देवीधार मन्दिर में डैसली, कलीगांव, रायनगर और गोरखा नगर के भक्तों द्वारा मुख्य मन्दिर हनुमान मन्दिर महाकाली मन्दिर, हनुमान मन्दिर में झाँकी पद यात्रा।
–द्वितीय दिवस 18 जुलाई शैक्षिक मेला विभिन्न विद्यालयों के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिताएँ। जिसमें सुबह 11 बजे से बाल कवि सम्मेलन- कक्षा 1 से 8 तक बालक बालिका द्वारा, 11:30 बजे से प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग की कैरम एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, 12 बजे से फुटबॉल 5 ए साइड-14 वर्ष तक के बालकों के लिए, 1:30 बजे से बालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं प्रथम चक्र। 2 बजे से विभिन्न ग्राम सभाओं क्षेत्रीय विद्यालयों एवं रुमझुमा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम।
–तृतीय दिवसः 19 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग के बालक- बालिकाओं की चित्रकला
प्रतियोगिता होगी। जिसमें विषय प्राथमिक वर्ग ताजे फल खाओं, जूनियर वर्ग जल संरक्षण”
11 बजे से कैरम प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र, 11:20 बजे से माध्यमिक वर्ग के बालक-बालिकाओं की निबन्ध प्रतियोगिता- कक्षा 9 व 10 के लिए विषय ” जनपद चम्पावत में पयर्टन की सम्भावनाएं”.
कक्षा 11 व 12 के लिए विषय समाज को नशामुक्त बनाने में विद्यार्थियों की भूमिका, बालीबॉल प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र। 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन प्रतियोगिता।
–चतुर्थ दिवस 20 जुलाई प्रातः 10 बजे से कक्षा 6 से 12 तक के बालक-बालिकाओं के लिए देवीघार मैराथन (क्रास कन्ट्री रेस) देवीधार मन्दिर से पुल्ला रोड से देवीधार मन्दिर तक। 10:30 बजे से प्राथमिक/ जूनियर वर्ग की सुलेख (हिन्दी, अंग्रेजी) व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता। 2 बजे से राज्य स्तरीय सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,पुरस्कार वितरण, रात्रि सास्कृतिक कार्यक्रम एवं देवी जागरण।
उन्होंने बताया कि उक्त समस्त शैक्षिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं में विद्यालय से चयनित छात्र-छात्राऐं ही
प्रतिभाग करेंगें, समस्त प्रतियोगिताओं हेतु विद्यालय की सहमति पत्र आवश्यक है।
—पंचम दिवस 21 जुलाई को विशाल मेला होगा। जिसमें दोपहर बाद कलीगाँव, डेंसली, रायनगर चौड़ी से देवीरथ देवीधार मन्दिर में परिक्रमा करेंगे।

Written by
Editor

कुमाऊँ बुलेटिन के लेखक, जो उत्तराखंड की खबरों और घटनाओं पर विशेष ध्यान देते हैं। अपने शोध और लेखन के माध्यम से, ये लेखक पाठकों को राज्य की राजनीति, समाज, पर्यावरण, पर्यटन, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, अपराध और मनोरंजन की ताजा और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करते हैं। इनका उद्देश्य है कि पाठकों को स्थानीय घटनाओं और मुद्दों की सही और विस्तृत जानकारी मिले, जिससे वे अपने राज्य की गतिविधियों से जुड़े रहें और जागरूक रहें।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

तजा खबर

Categories

Related Articles

विधायक खुशाल अधिकारी ने कहा कि समस्याओं का निदान प्रमुखता से होगा

लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गुमदेश के कई क्षेत्रों में चौपाल...

चम्पावत जिले का एकहथिया नौला बेजोड़ कला का नमूना है

::राम सिंह मेहता की लेखनी से लोहाघाट। उत्तराखंड राज्य के चम्पावत जिले...

कांग्रेस के रनजीत ने गोरखानगर में बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया

लोहाघाट। नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद में कांग्रेस प्रत्याशी रनजीत सिंह...

नगर व्यापार मंडल लोहाघाट ने नए साल में व्यापारियों से मिलकर शुभकामनाएं दी

लोहाघाट। नगर व्यापार मंडल लोहाघाट ने नए साल पर नगर के व्यापारियों...

You cannot copy content of this page

आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते