लोहाघाट। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पीड़ितों को राहत और मुजावजा देने के निर्देश दिए।
विधायक अधिकारी ने क्षेत्र भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा कई क्षेत्रों में जाकर लिया। विधायक ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण कई आवासीय भवन और स्कूल क्षतिग्रस्त और खतरे की जद में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि कई आंतरिक मार्ग बंद हैं, पैदल मार्ग जोखिम भरे हैं, कई गांवों में बिजली नहीं हैं और पेयजल योजनाओं के साथ किसानों को फल-सब्जियों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ितों को जल्द राहत और मुआवजा देने के साथ मानसून सीजन पर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।






















Leave a comment