लोहाघाट। भारी बारिश के कारण बाराकोट-घाट एनएच बंद। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। राज्य आंदोलन समिति के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भट्ट ने सरकारी सिस्टम पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सोमवार को बाराकोट-घाट मोटर मार्ग मरोड़ाखान के बाद कई जगह बंद हुई। सड़क बंद होने से रास्ते में फंसे राज्य आंदोलनकारी समिति के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि मार्ग में सड़क खोलने के लिए पर्याप्त जेसीबी भी नहीं है। लोगों को परेशानियां हो रही हैं। भट्ट ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि बारिश से पहले संवेदनशील पहाड़ियों का ट्रिटमेंट करना चाहिए। भट्ट ने कहा कि प्रशासन केवल बारिश के बाद ही इसकी सुध लेता है। वहीं डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि लगातार सड़क खोलने का कार्य किया जा रहा है। मार्ग में फंसे यात्रियों को राहत शिविर में पहुंचाया गया है।























Leave a comment