लोहाघाट। बरदाखान-बिसराड़ी मोटर मार्ग में दो महीने पहले बनाई सुरक्षा दीवार पहली बारिश में क्षतिग्रस्त। बाराकोट के जेष्ठ उप प्रमुख ने विभाग पर घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया। उन्होंने दुबारा से सुरक्षा दीवार बनाने की मांग उठाई।
शुक्रवार को बाराकोट के जेष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया कि बरदाखान-बिसराड़ी मोटर मार्ग में लोक निर्माण विभाग ने करीब दो महीने पहले सुरक्षा दीवार बनाई थी। जो कि बारिश के पहले सीजन को भी नहीं झेल सकी। बगौली ने कहा कि विभाग ने वह लगातार मांग करते आ रहे हैं कि क्षेत्र में जो भी कार्य किए जाते हैं उनकी विभाग समय-समय पर मानीटरिंग करे। लेकिन विभाग अनसुनी कर देता है। उन्होंने कहा कि भले ही सड़क पर डामरीकरण का काम हो या दीवार का काम हो। मानकों के अनुसार कार्य होने चाहिए। प्रशासन को दीवार की गुणवत्ता देखनी चाहिए और दुबारा इसका निर्माण हो।





















Leave a comment