रिपोर्टर : निमिष राय
लोहाघाट। ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट के 17 छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत चयन हुआ है। छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई।
स्कूल के प्रबंधक लोकेश पांडेय और प्रधानाचार्य राहुल जोशी ने बताया कि जिला स्तर पर 8 से 14 आयु वर्ग में पीयूष शर्मा, वाशु सिंह,यक्ष अधिकारी, हर्षित सिंह ग्वाल,कार्तिक फत्र्याल, नवल सिंह देव, आयुष जोशी, मयंक सामान्त, वेदांग मेहता और जयन्त मेहता और छात्राओं में अनुजा सुतेड़ी, लक्षिता भट्ट, प्रेरणा पाण्डेय, अदिति खर्कवाल, अदिति कुंवर, साक्षी कुंवर और तनिष्का जोशी का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना के लिए चयन हुआ। उन्होंने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह डेढ हजार रुपया छात्रवृति के तहत मिलेगा।






















Leave a comment