लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट में केंद्रीय संसदीय मंत्रालय की ओर से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने संवाद स्थापित कर भविष्य की रणनीति को तय किया।
बुधवार को पीजी कॉलेज लोहाघाट में प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि एसपी अजय गणपति ने दीप जलकार युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसपी ने युवाओं को भारतीय संसदीय कार्य प्रणाली तथा लोकतंत्र में संवाद तथा वाद विवाद के बारे में जानकारी देते हुए उसकी महत्वता तथा आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया। युवा संसद में शिक्षा और रोजगार की कमी, मानसिक स्वास्थ्य और तनाव, सामाजिक मीडिया का दुरुपयोग, ड्रग्स और शराब की लत, युवाओं में अपराध और हिंसा, प्रेम और रिश्तों में समस्याएं, आत्महत्या और अवसाद, युवाओं में राजनीतिक जागरूकता की कमी आदि के बारे में चर्चा की। इस मौके पर डॉ. प्रकाश लखेड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, राजू गड़कोटी, दीपक जोशी, रितिक ढेक, कै. आरएस देव, कै.रधुवीर सिंह, जितेन्द्र राय, मनोज करायत, एसओ अशोक, कुमार, एसआई चेतन रावत, राजू भैया आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment