मैराथन में योगेश और सचिन ने बाजी मारी
लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट के मंगोली में त्योंदर बाबा मेला समिति ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन में योगेश और सचिन ने बाजी मारी।
मंगोली गांव में मोहित बोहरा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि पूर्व भेषद संघ अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा और विधायक प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान चांद सिंह बोहरा ने मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। जिसमें जूनियर वर्ग में योगेश बोहरा प्रथम, आयुष बोहरा द्वितीय और करन बोहरा तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में सचिन बोहरा प्रथम, हिमांशु बोहरा द्वितीय और ललित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। आयोजन समिति ने जूनियर वर्ग की दौड़ में प्रथम आने वाले विजेता को 15 सौ नकद, द्वितीय को एक हजार और तृतीय को पांच सौ और सीनियर वर्ग के विजेता में प्रथम को तीन हजार और ट्रेकशूट, द्वितीय को दो हजार और ट्रेकशूट और तृतीय को एक हजार और ट्रेकशूट दिया गया। आयोजन में संजू बोहरा, मनोज बोहरा, सौरभ बोहरा, नरेश बोहरा, दीपक बोहरा, दिपांशु बोहरा आदि रहे।






















Leave a comment