लोहाघाट। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 4 नवंबर को शिक्षक और कर्मचारी सचिवालय का घेराव करेंगे।
संयुक्त मोर्चा कुमाऊं मंडल प्रभारी आनंद सिंह पुजारी ने कहा कि लंबे समय वह पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पहले तो एनपीएस और अब यूपीएस के माध्यम से कर्मचारियों के छलावा किया है। जबकि प्रदेश के सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बगैर किसी फेरबदल के लागू करवाना प्रमुख मांग है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली योजना सेवा निवृत होने के बाद ही बुढापे का सहारा है। कुमाऊं मंडल प्रभारी पुजारी ने आने वाले चार नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर देहरादून के परेड ग्राउंड में शामिल होने की अपील की है। जिसमें सभी शिक्षक-कर्मचारी और अधिकारी सचिवालय का घेराव करेंगे।





















Leave a comment