लोहाघाट। पाटन पुल के पास अर्टिका कार और वैगनार की भिडंत में घायल वैगनार चालक को उपचार के लिए एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी भेजा। एयर लिफ्ट करने में लोहाघाट के सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी ने निभाया अहम रोल।
बुधवार सुबह करीब साढे ग्यारह बजे हल्द्वानी से पिथौरागढ की ओर से जा रही अर्टिका यूके 05टीए 4011 लोहाघाट पाटन पुल से पहले मोड़ में अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक रमेश भट्ट निवासी जामीरपानी झूलाघाट ने वाहन को संभालने की कोशिश की, लेकिन वाहन खड़क किनारे पिथौरागढ की ओर ही जा रही खड़ी वैगनआर यूके 04 टीबी 5328 से जा टकराई। जिसमें बैंगनआर के चालक पृथ्वीराज दरियाल के सिर में अंदरुनी चोट आ गई। उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लोहाघाट में ले जाने के बाद चालक पृथ्वीराज को चक्कर और उल्टी आने लगी। डॉ. मानसी ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी बीच लंबे समय से समाज के लिए कार्य कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी ने स्थिति को देखते हुए घायल को खुद अपने वाहन से चम्पावत जिला अस्पताल चम्पावत ले गए। रास्ते भर घायल उल्टी करते रहा और बेहोशी के दौर आने लगे। सचिन ने रास्ते में चालक की स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाने का मन बना लिया था। जिला अस्पताल में सीटी स्केन होने के बाद फिजीशियन डॉ. दीपक रावत ने घायल को न्यूरो सर्जन की परामर्स के लिए रेफर किया। सचिन खुद अपने वाहन से घायल को हल्द्वानी ले जा रहे थे, लेकिन चिकित्सकों ने मरीज की हालत को देखते एंबुलेंस से ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद 108 एंबुलेस की गई। जिसमें सचिन भी मरीज के साथ तीमारदार बनकर हल्द्वानी को रवाना हो गए थे। इतने पर घायल पृथ्वीराज के पिता का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि हेली सेवा के जरिए उनके बेटे को हल्द्वानी लाओं। जिस पर वह एमईएस चम्पावत से हैलीपैड चम्पावत आए। जिसमें उनके एक रिश्तेदार ने तीमारदार बनकर हल्द्वानी जाने की हामी भरी। सचिन ने बताया कि अपरिचितों की सेवा करनी चाहिए। लोगों ने सचिन के समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की है।





















Leave a comment