लोहाघाट। विश्व हिन्दु परिषद और युवा आयाम बजरंग दल ने नगर लोहाघाट में बढते अपराधों और नशे से दूर रहने के लिए जागरुकता अभियान का संचालन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
मंगलवार को वीर कालू सिंह माहरा चौराहे में विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष अमित साह की अध्यक्षता और जिला संयोजक बजरंग दल चंदन बिष्ट के संचालन में बैठक हुई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मोहित पांडेय के साथ वक्ताओं ने बढते हुए अपराधों, नशे से दूर रहने और सनातन धर्म को आगे बढाने के लिए लोगों को जागरुक किया। इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद का वितरण किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम नियमित रुप हर मंगलवार को जारी रहेगा। इस मौके पर विपिन सिंह, राहुल सिंह, प्रशांत वर्मा, रमेश राय, अर्पित गोरखा, प्रदीप राम, विनय वर्मा, सतीश माहरा, विजय सिंह, सागर सिंह, अनिल सिंह बिष्ट, मनोज राय, सागर सिंह माहरा, पंकज सिंह माहरा, मनीष कुमार, सुमीत राम, संदीप कार्की, करन फत्र्याल, सागर सिंह, सचिन ढेक, नरेश कुमार, राजीव सगटा, दीप कमल गहतोड़ी,अमन कुंवर, निर्मल सिंह, संदीप फत्र्याल, विनोद बगौली, पंकज ढेक, चचंल ढेक, निखिल देव, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment