लोहाघाट। नगर लोहाघाट में 125 वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला के समापन के बाद अब दो दिवसीय जिला स्तरीय रामलीला के मुख्य संवादों का मंचन होगा। यह मंचन आज यानि शनिवार और रविवार की रात को होगा।
शनिवार को श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया कि नगर लोहाघाट में 125 वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला का भव्य आयोजन किया। जिसमें कई शैक्षिक प्रतियोगिताओं और डांस प्रतियोगिताएं की गई। इसी के चलते दो दिवसीय जिला स्तरीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। मेहता ने बताया कि प्रथम दिन यानि आज शनिवार रात को बिशंग, पाटी और लोहाघाट की रामलीला होगी। जिसमें तीनों टीम मुख्य प्रसंगों का मंचन करेंगी। इसी तरह रविवार को भी भिंगराड़ा, फुलार गांव चम्पावत और खेतीखान की रामलीला होगी। सहयोग में मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, अजय कलखुड़िया, क्षितिज जुकरिया, दीपक सुतेड़ी, आंनद पुजारी, कीर्ति बगौली, रोहन राजपूत, संजय फर्त्याल, पारस जुकरिया, नवीन बोहरा, संदीप ढेक, नरेश राय, जगदीश जोशी, किशोर चतुर्वेदी, हेमंत पांडेय, विनोद गोरखा, नरेश जोशी, अमित साह, दिनेश सुतेड़ी, विकास कुमार आदि जुटे हैं।






















Leave a comment