लोहाघाट में 27 को व्यापार मंडल के चुनाव होंग
लोहाघाट। शहर लोहाघाट में व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 27 जुलाई को नगर व्यापार मंडल चुनाव की तिथि तय की गई।
रविवार को आयोजित बैठक में बताया कि गया सदस्यता अभियान पूर्ण होने पर 15 और 16 जुलाई को वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि 17 जुलाई को वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और छूटे नाम शामिल होंगे। 18 को नामांकन पत्रों की ब्रिकी और 19 को नामांकन पत्र जमा और 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच और 23 जुलाई को नामांकन पत्र वापस किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की बिक्री से लेकर नामांकन पत्र वापस करने तक का संपूर्ण कार्य कीर्ति बगौली की दुकान में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 27 जुलाई को सुबह 8 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। शाम 4 बजे से मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे। मेहता ने बताया कि अध्यक्ष और महामंत्री पद हेतु व्यवसायी की न्यूनतम आयु 35 साल और व्यापार मंडल के दो कार्यकाल का सदस्य, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल और एक कार्यकाल का सदस्य होना अनिवार्य है। संपूर्ण चुनाव कार्यक्रम प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नियम अनुसार संपन्न होंगे। चुनाव संबंधी संपूर्ण कार्यक्रम को मुख्य चुनाव अधिकारी निर्देशन में संपन्न किया जाएगा।





















Leave a comment