बाराकोट में कुल मतदान प्रतिशत 64.30 रहा
विकास खंड बाराकोट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते सोमवार को कुल मतदान 64.30 फीसदी रहा। इस दौरान मतदान के लिए युवाओं के अलावा बुजुर्गों और दिव्यांगजनों में मतदान के प्रति पूरा उत्साह रहा।
जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार बाराकोट में कुल मतदान प्रतिशत 64.30 फीसदी रहा। जिसमें सुबह 10 बजे तक बाराकोट में 12.78 फीसदी, 12 बजे तक 30.11 फीसदी, दो बजे तक 42.92 फीसदी, चार बजे तक 56.32 फीसदी रहा। वहीं मतदान के अंत तक 64.30 फीसदी मतदान रहा। प्रशासन ने दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए मतदान की पुख्ता व्यवस्था की थी। जिससे उनमें मतदान के प्रति खासा उत्साह दिखाई दिया। मालूम हो कि विकास खंड बाराकोट में सोमवार को 53 केन्द्रों में मतदान हुआ था।






















Leave a comment