लोहाघाट। आईराइज कार्यक्रम के तहत डाइट लोहाघाट में तीन दिनी जिलास्तरीय कार्यशाला शुरू हो गई है। कार्यशाला में गणित और विज्ञान के 60 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।
डायट लोहाघाट में कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य एचआर कोहली ने किया। उन्होंने बताया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार, आइसर पुणे, ब्रिटिश काउंसिल, रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री, टाटा टेक्नोलॉजीज और टाटा ट्रस्ट के सहयोग से जिले में आईराइज कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में निदेशक अकादमिक शोध व प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल तथा राज्य विज्ञान समन्वयक एससीईआरटी डॉ. अवनीश उनियाल ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी गई। जिला समन्वयक डॉ.अरूण तलनिया और डॉ. कमल गहतोड़ी ने तीन दिन की सम्पूर्ण कार्ययोजना का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मुख्य अन्वेषक़ प्रोफेसर हरिनाथ चक्रपाणि, प्रोफेसर सौरभ दुबे और चीफ कोऑर्डिनेटर नितिन तिवाने पुणे से कार्यक्रम मार्गदर्शन किया। मुख्य प्रशिक्षक प्रदन्या पुजारी को डायट प्राचार्य ने स्मृति चिह्न भेंट किया गया। जिले के इनोवेशन चैंपियन अनीस अहमद, बेला रानी, पारस जुकरिया और पवन कुमार कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर रहे। इस मौके पर जीआईसी लोहाघाट के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे, दिनेश खेतवाल, डॉ. अवनीश कुमार शर्मा, कृष्ण सिंह ऐरी, डॉ. लक्ष्मी शंकर यादव, शिवराज सिंह तड़ागी, डॉ. पारुल, दीपक सोराड़ी, डॉ. नवीन जोशी, नवीन ओली, भगवती जोशी संजय कुमार आदि मौजूद थे।





















Leave a comment