लोहाघाट। नगर के स्टेशन बाजार में सब्जी व्यापारियों को सब्जी मंडी भेजने को लेकर नगर पालिका, व्यापार मंडल और राजस्व विभाग की बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने सब्जी मंडी जाने से इंकार किया।
बुधवार को नगर पालिका सभागार में ईओ सौरभ नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ईओ ने स्टेशन बाजार के फल-सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी में स्थानांतरण का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि नगर के स्टेशन बाजार से सभी फल सब्जी की दुकानें मीट मंडी के पास सब्जी मंडी में शिफ्ट होंगी। लेकिन व्यापारियों और लोहाघाट संघर्ष समिति ने इसका पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह स्टेशन बाजार में लंबे समय से अपना व्यवसाय कर रहे हैं। जिसमें उनकी आजीविका भी चल रही है। ऐसे में सब्जी मंडी जाकर उनका व्यवसाय नहीं हो पाएगा। बैठक के अंत पर कोई भी निर्णय नहीं निकल पाया। ईओ ने फल सब्जी रेड़ी लगाने वाले और फड़ व्यवसाईयों से मानकों के अनुसार दुकानें न लगाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया,पेशकार ललित खोलिया, कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल, व्यापार मंडल महामंत्री विवेक ओली, विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा,यूकेडी के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र पुनेठा, रमेश सिंह, मुकेश बगौली, गोपाल दत्त पुनेठा, भुवन चन्द्र गड़कोटी, मनीष सक्सेना, महेश सुतेड़ी, चन्द्रशेखर उपाध्याय, भगवान सिंह ढेक,सभासद सुरेश फर्त्याल, योगेश जोशी, आशीष राय आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment