लोहाघाट। देहरादून अंतरराष्ट्रीय सहकारिता मेले में जिले के प्रसिद्ध लौह शिल्पी अमित के लोह उत्पाद की राज्यपाल ने भी सराहना की है।
देहरादून के के रेंजर्स ग्राउंड में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता मेले में चम्पावत जिले के लोहाघाट पाटन निवासी अमित कुमार ने भी स्टॉल लगाया। जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने स्टॉल का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने लोहे के बर्तनों की गुणवत्ता और शिल्पकला की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा अमित की टीम को शुभकामनाएं की। इस दौरान अमित ने राज्यपाल को इंडक्शन कड़ाई भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इससे पहले भी अमित के बनाए गए लोहे की कढाई, तवा, फाइंग पैन, इंडक्शन कढाई सहित अन्य उत्पादों की सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तारीफ की है। अमित ने बताया कि लोहाघाट से लौह उत्पादों को पूरे भारत वर्ष में भेजे जा रहे हैं। इस मौके राकेश कालाकोटी, अमित कुमार, महेंद्र कुमार और अमन कुमार मौजूद रहे।





















Leave a comment