लोहाघाट। गोवा में हुए सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान बाराकोट नेत्र सलान के मनीष की भी मौत हो गई। विधायक खुशाल अधिकारी ने युवक की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग उठाई।
विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बताया कि नेत्र सलान का 22 वर्षीय युवक मनीष सिंह महर पुत्र कृष्ण सिंह महर गोवा में एक नाइट क्लब में सैफ का काम करता था। सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में आने से अन्य लोगों के साथ उसकी भी मौत हो गई है। विधायक ने बताया कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। विधायक ने गोवा सरकार और उत्तराखंड सरकार से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता देने की मांग की है।






















Leave a comment