
लोहाघाट। डायट लोहाघाट माध्यमिक शिक्षकों की तीन दिनी आईराइज कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला में जिले के 61 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
गुरुवार को डायट सभागर में प्रभारी प्राचार्य दिनेश खेतवाल तथा आईराइज समन्वयकों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा किट वितरित किए। समन्वयक डॉ. अरुण तलनिया और डॉ. कमल गहतोड़ी ने कार्यशाला के सफल संचालन हेतु आइसर पुणे के मुख्य अन्वेषक़ हरिनाथ चक्रपाणी, सौरभ दुबे, आईराइज चीफ नितिन तिवाने, मुख्य प्रशिक्षक प्रदन्या पुजारी का आभार जताया। समापन समारोह में एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक आशा पेन्युली और राज्य समन्वयक डॉ. अवनीश उनियाल ने भी शिक्षकों को ऑनलाइन संबोधित किया। तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान शिक्षकों ने विज्ञान तथा गणित के विभिन्न संबोधों को रोचक प्रायोगिक तरीके से पढ़ाना सीखा। सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने भी सभी प्रतिभागियो को प्रशिक्षण संबंधी विविध मार्गदर्शन प्रदान किये। इस मौके पर शिवराज सिंह तड़ागी, दीपक सोराड़ी, कृष्ण सिंह ऐरी, डॉ. लक्ष्मी शंकर यादव,अनीस अहमद, पारस जुकरिया, बेला रानी, भगवती जोशी, संजय कुमार आदि मौजूद थे।






















Leave a comment