लोहाघाट। राजकीय इंटर कॉलेज मडलक की छात्रा भावना रावत एवं संजना सामंत ने क्षेत्र में उपलब्ध वनस्पतियों एवं घरेलू सामग्री का समावेश कर प्राकृतिक धूप निर्मित की है। जिसे हर धर्म के श्रद्धालु अपने-अपने धार्मिक अनुष्ठानों में प्रयोग कर सकते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रांत यादव ने बताया कि छात्राओं ने मडलक नैचुरल्स नाम से कौशलम कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शक शिक्षिका शोभना पंत के दिशा निर्देशन में कठोर परिश्रम कर यह उत्पाद तैयार किया है। इस उत्पाद को डिस्टिक एक्सपो में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर छात्राओं को स्टेट एक्सपो के लिए चयन किया गया जहां इस उत्पाद को सभी के द्वारा सराहा गया। उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने छात्रों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं ने क्षेत्र में आसानी से पाई जाने वाली वनस्पतियों एवं घरेलू सामग्री का समावेश कर प्राकृतिक धूप के रूप में यह उत्पाद तैयार किया है। जिसे अब एक बाजार की तलाश है। उन्होंने कहा कि हम सबको इन छात्रों की मदद करनी चाहिए जिससे इस प्रकार का कार्य करने वाले प्रत्येक छात्र/छात्राओं के मनोबल को बढ़ाया जा सके एवं नवयुवकों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके। वहीं इस उत्पाद को तैयार करने वाली छात्राओं भावना रावत एवं संजना सामंत बताया कि उनका सीमांत गृह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम है जहां छात्राओं को शिक्षा के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है तथा छात्रों की शादी भी जल्दी की कर दी जाती है, यह उत्पाद क्षेत्र की अनेक जरूरतमंद महिलाओं के स्वरोजगार का बिकल्प बन सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस उत्पाद को एक अच्छा बाजार देने के लिए उन्होंने आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर डब्बे पर क्यूआर कोड मुद्रित किया है जिससे ग्राहक उत्पाद की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा क्रय भी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्पाद को क्रय करने वाले ग्राहक इसी क्यूआर कोड के माध्यम से क्षेत्र के MADLAK नैचुरल्स, व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी छात्रों के प्रयास को बहुत सराय गया है, सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।























Leave a comment