लोहाघाट। मुख्यमंत्री के चम्पावत भ्रमण के दौरान उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू गड़कोटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन देते हुए उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्त करने, लोहाघाट डिपो को नई बसें उपलब्ध कराने, महाविद्यालय में विधि की कक्षायें संचालित करने, फोर्ती में स्थित खेल मैदान को पूर्व विधायक स्व. कृष्ण चन्द्र पुनेठा के नाम करने का मांग पत्र सौंपा।
राज्य आंदोलनकारी गड़कोटी ने अपने मांग पत्र में कहा है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की लोहाघाट डिपो में संचालित बसे अत्यंत पुरानी होने के कारण अपने किलोमीटर से ज्यादा चलने के साथ-साथ वर्तमान में उनके मरम्मत हेतु उपयोग होने वाले उपकरणों की रोडवेज में उपलब्धता न होने के कारण समय-समय पर यात्रा के दौरान जगह-जगह खड़ी हो जा रही है जिससे यात्रियों को फजियत हो रही है और हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम लोहाघाट डिपो को नई बसें उपलब्ध कराते हुए अपनी समय सीमा पार कर चुकी बसों को चलन से बाहर करना जनहित में होगा, साथ ही उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से दिन प्रतिदिन मरीजों को बाहर जाने को विवश होना पड रहा। गड़कोटी ने फोर्ती में बने खेल मैदान को पूर्व विधायक स्व. कृष्ण चन्द्र पुनेठा के सम्मान में हैलीपैड के रुप में विकसित करते हुए विकसित कर उनके नाम करने का अनुरोध किया।
उक्त के साथ जनपद के सबसे पुराने लोहाघाट महाविद्यालय में विधि की कक्षायें संचालित करने का अनुरोध किया है।





















Leave a comment