लोहाघाट। राजकीय शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर चाकडाउन/ कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।
सोमवार राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी और जिला महामंत्री प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने चॉक डाउन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से शिक्षक हित में एलटी से प्रवक्ता, एलटी प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों में शत प्रतिशत पदोन्नति, प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा नियमावली निरस्त और वार्षिक स्थानांतरण जल्द करवाने जाने आदि मुद्दों पर मांग की जा रही है, लेकिन कई बार आश्वासन के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही हैं। जिलाध्यक्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी और अन्यायपूर्ण रवैये के कारण शिक्षक प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 18 से 24 अगस्त तक स्कूलों में चाकडाउन /और कार्य बहिष्कार होगा। 25 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय धरना प्रदर्शन, 27 को जिला मुख्यालय, 29 को मंडल मुख्यालय में और एक से 9 सितंबर तक शिक्षा निदेशालय देहरादून में होगा। जिसमें जनपदवार शिक्षक धरने पर बैठेंगे। अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न हुई तो वह आंदोलन को तेज कर देंगे।






















Leave a comment