लोहाघाट। गुमदेश के किमतोली ग्राम पंचायत के टमटकांडे में सरपंच के चुनाव में नवीन अधिकारी को निर्विरोध सरपंच चुना गया। इस दौरान लोगों ने पेड़ों को बचाने और हरियाली को बरकरार रखने का संकल्प लिया।
टमटकांडे के पंचायत के घर में ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष व किमतोली ग्राम प्रधान सरिता अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वनों को बचाने और नए पौधों को लगाने के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक लता कार्की की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए। जिसमें लोगों की एक राय के बाद नवीन अधिकारी को निर्विरोध सरपंच चुना गया। इस मौके पर शांति देवी, सीता देवी, पुष्पा देवी, मीना देवी, राधा देवी, लाल सिंह, मदन सिंह, जगदीश राम, महेश राम, ललित राम, ज्योति सिंह, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।
:::फोटो। 2एलजीटी 1पी
परिचय। किमतोली ग्राम पंचायत टमटकांडे में सरपंच के चुनाव का आयोजन किया गया।





















Leave a comment