लोहाघाट। नगर लोहाघाट और पाड़ासोंसेरा के देवेश्वर महादेव मंदिर मंदिर में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया है। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मंगलवार को नगर लोहाघाट में श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के बैनर तले रुमझुमा के कलाकारों ने एक से बढकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रुमझुमा के डांस डायरेक्टर रोहन सिंह राजपूत के निर्देशन पर शिवरात्रि महोत्सव पर रुमझुमा के कलाकारों ने रामलीला मैदान में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें भोले शंकर का अकाल मृत्यु, लस्के कमर, बावन गज का दामन आदि कई प्रस्तुतियां दी गई। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता और सचिव मुकेश साह ने बताया कि बुधवार को नगर के सर्वोदय मंदिर देवखली हथरंगिया से नगर के मध्य होकर शिवालय मंदिर तक शिव-पार्वती की भव्य झांकी निकाली जाएगी। जिसमें शिवालय मंदिर में खड़ी होली का गायन भी किया जाएगा। इधर बाराकोट में पाड़ासौंसेरा के देवेश्वर महादेव मंदिर में कलशयात्रा यात्रा के साथ दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों के साथ देवेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कलशयात्रा निकाली। पूजा अर्चना पुरोहित नवीन बगौली ने संपन्न कराई। आयोजन समिति में लोकमान सिंह अधिकारी, गोविंद सिंह अधिकारी,दीपक सिंह अधिकारी,गोलू अधिकारी, प्रकाश सिंह अधिकारी, हिमांशु अधिकारी, गोकूल अधिकारी,दीपक सिंह अधिकारी, गणेश सिंह अधिकारी नारायण अधिकारी आदि रहे।






















Leave a comment