लोहाघाट। इस बार की दीपावली रोडवेज डिपो और यात्रियों के लिए सौगात लेकर आई है। शासन ने लोहाघाट डिपो को एक सप्ताह में पांच नई बसें उपलब्ध कराकर दीपावली का तोहफा दिया है। नई बसें उपलब्ध कराने के लिए यात्रियों और रोडवेज कर्मियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का आभार जताया।
रोडवेज की वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी दीपा वर्मा ने बताया कि रोडवेज डिपो को तीन और नई बसें मिल गई हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी दो नई बसें मिली थी। नई बसों को मिलाकर अब डिपो में 37 बसों का बेड़ा हो गया है। स्टेशन प्रभारी वर्मा ने बताया कि सभी नई बसों को फिलहाल दिल्ली के लिए भेजा जा रहा है। वहीं विधायक अधिकारी ने बताया कि सीएम धामी से कुल 21 नई बसों की मांग की है। उन्होंने सीएम का जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए आगे भी नई बसें भेजने की मांग उठाई।





















Leave a comment