
लोहाघाट। नगर लोहाघाट के रामलीला मैदान में सांस्कृतिक मंच निर्माण का शासनादेश और वित्त स्वीकृत मिलने पर रामलीला कमेटी ने खुशी जताई। इस दौरान कमेटी ने सहयोग देने वालों का सम्मान किया।
मंगलवार को श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता पर आयोजित आयोजित कार्यक्रम में कमेटी ने मंच निर्माण की स्वीकृति पर खुशी जताई। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि रामलीला मैदान में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए शासन ने 97.70 लाख रुपये के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 58.62 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति कर दी है। उन्होंने इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताकर इसमें सहयोग करने वालों का आभार जताया। जिसमें पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, एलएम पांडेय के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, आदि का आभार जताया। इस मौके पर कमेटी के महासचिव मुकेश साह, संरक्षक प्रहलाद मेहता, कैलाश बगौली, विपिन वर्मा, जीवन गहतोड़ी, नरेश राय, प्रकाश पुनेठा, आनंद पुजारी, दिनेश सुतेड़ी, राजू गड़कोटी,दीपक सुतेड़ी, सुभाष बगौली संजय फर्त्याल, अजय कलखुडिया, पारस जुकरिया, अमित साह, डीडी पांडेय, सतीश पांडेय, भैरव दत्त राय, प्रकाश राय,कीर्ति बगौली, विनोद गोरखा, दिनेश सुतेड़ी, किरन पुनेठा,,रेखा पुजारी, पूजा कलखुड़िया, कमला पुनेठा, सरोज पुनेठा भावना कलौनी आदि मौजूद रहीं।





















Leave a comment