लोहाघाट। भारतीय किसान यूनियन ने मुआवजे आदि की मांगों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नई कार्यकारिणी में राज किशोर साह को यूनियन का जिलाध्यक्ष मनोनित किया।
गुरुवार को रामलीला मैदान लोहाघाट में किसानों ने सरकार पर लगातार अनदेखी करने के आरोप में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीते साल लंपी वायरस से किसानों के मवेशी मरने से भारी नुकसान हुआ है। इस साल की शुरूआत से ही किसानों पर सूखे की मार पड़ी और बरसात में अतिवृष्टि से पूरी फसल चौपट हो गई है। जिसमें उन्हे भारी नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले तो स्थलीय निरीक्षण कर उचित मुआवजा दे और क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए मंडी बनाए। इस दौरान नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष राज किशोर साह, उपाध्यक्ष चन्द्र दत्त जोशी, महामंत्री पूरन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष केशव दत्त चौबे, संरक्षक नवीन करायत, उर्वा दत्त चौबे, गोविंद बल्लभ चौबे, दयाकृष्ण चौबे, कृपाल दत्त और मीडिया प्रभारी मोहन चन्द्र पांडेय को मनोनित किया। इस मौके पर ललित मोहन ओली, पूरन सिंह, गोपाल दत्त, चन्द्र दत्त जोशी, कैलाश सिंह, दलीप राम, राजेन्द्र राम आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment