सड़क से मलबा उठाने की मांग पर बरदाखान में प्रदर्शन किय
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट में नदेड़ा और बिसराड़ी-पठलती-भनार मोटर मार्ग को खोलने की मांग पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जल्द मार्ग न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को बरदाखान में जागरुक युवा मनोज जोशी, सुभाष जोशी और नवल जोशी के नेतृत्व में लोगों पीडब्लूडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पांच जुलाई से नदेड़ा के अलावा बिसराड़ी-पठलती-भनार मोटर मार्ग में मलबा आने के कारण लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग को सूचित करने के बाद भी सड़क से मलबा नहीं हटाया गया है। लोग खुद ही श्रमदान कर मलबे को हटाने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवागमन करने के लिए मजबूर हो गया हैं। उन्होंने जल्द विभाग से सड़क से मलबा हटाने की मांग उठाई। इस मौके पर नवीन जोशी, हिमांशु जोशी, दीपांशु जोशी, राजू जोशी, संजय जोशी, भास्कर जोशी, राकेश जोशी आदि मौजूद रहे।





















Leave a comment