लोहाघाट। नगर लोहाघाट में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
रविवार को श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता पर रामलीला मैदान में बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि महाशिवरात्रि महोत्सव दो दिवसीय होगा। पहले दिन रामलीला कमेटी के बैनर तले रुमझुमा के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर सर्वोदय मंदिर देवखली हथरंगिया से शिव-पार्वती की भव्य झांकी नगर के मीना बाजार, गांधी चौक, एकता चौक, खड़ी बाजार, स्टेशन बाजार होते हुए ऋषेश्वर मंदिर तक निकाली जाएगी। मंदिर में खड़ी होली का गायन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झांकी के संयोजक विनोद गोरखा को बनाया गया है। बैठक में एडवोकेट नवीन मुरारी, नरेश राय, प्रकाश राय, कैलाश बगौली, ईश्वरी लाल साह, जीवन कलौनी, विनोद गोरखा, जगदीश साह, लोकेश पांडेय, महेश राय, श्याम ढेक, पारस जुकरिया,दीप जोशी, जीवन गहतोड़ी, सचिन जोशी, रोहन राजपूत आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment