तल्ली चांदमारी में 10 दिन से पानी न आने पर लोगों ने जलसंस्थान के खिलाफ गुस्सा निकाला
लोहाघाट। तल्ली चांदमारी लोहाघाट में बीते 10 दिनों से पानी न आने पर लोगों ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द पेयजल की आपूर्ति सुचारु न होने पर जलसंस्थान कार्यालय में तालाबंदी का निर्णय लिया।
शनिवार को पूजा कलखुड़िया के नेतृत्व में तल्ली चांदमारी की महिलाओं और लोगों ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीते 10 दिनों से घरों में एक बूंद भी पानी की नहीं टपकी। जिससे लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर पेयजल आपूर्ति करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन में मुहल्ले में पेयजल की आपूर्ति करने वाला हैंडपंप भी मलबे में दबा हुआ है। जिससे लोग वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं। लोगों ने कहा कि अगर जलसंस्थान ने जल्द पानी की सप्लाई नहीं दी तो वह कार्यालय में तालाबंदी करने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं जलसंस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि चांदमारी में पेयजल लाइन ठीक करने के दौरान जेसीबी ने लाइन क्षतिग्रस्त कर दी थी। अब ठीक कर दी गई है। रविवार को पानी की आपूर्ति की जाएगी। फिलहाल टेंकर के माध्यम से पानी वितरित किया गया है। इस मौके पर प्रताप सिंह तड़ागी,अजय कलखुड़िया,गणेश जोशी, पूजा कलखुड़िया, दीपा जोशी, मनोज तड़ागी, ममता तड़ागी, मुन्नी अधिकारी, प्रियंका तड़ागी, पार्वती लडवाल, पारो सामंत, कमला बिष्ट, चन्द्रकला बिष्ट, जगदीश तड़ागी, कविता अधिकारी, माया कोहली, गीता तड़ागी आदि मौजूद रहीं।
:::फोटो। 22एलजीटी 1पी
परिचय। लोहाघाट के तल्ली चांदमारी में लोगों ने पानी न आने पर जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया।





















Leave a comment