लोहाघाट। विकास खण्ड पाटी के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख शंकर अधिकारी समेत ज्येष्ठ उप प्रमुख खड़क सिंह और कनिष्ठ उप प्रमुख नेहा बगौटी और बीडीसी सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
शुक्रवार को पाटी ब्लॉक में सभागार जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख शंकर अधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों और बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अपने बेटे शंकर सिंह अधिकारी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा जनता के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लोगों की प्रमुख समस्याओं का अपने बेटे यानी ब्लॉक प्रमुख के साथ मिलकर निदान करेंगे। इस दौरान नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख शंकर अधिकारी ने कहा कि पाटी ब्लॉक के विकास के लिए ही प्रमुख पद पर आए हैं। उनके साथ उनके पिता का आशीर्वाद है। वह हर पल विकास के लिए आगे रहेंगे।






















Leave a comment