लोहाघाट। विकास खण्ड बाराकोट में सिंगदा को जाने वाले रास्ते मे गुलदार के दिखने पर लोगों में दहशत मच गई। वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची।
शनिवार को नगर पालिका लोहाघाट के कर्मचारी प्रमोद महर ने जानकारी दी कि लिसा डिपो के पास सिंगदा को जाने वाले मार्ग में लोगों को गुलदार बैठा दिखाई दिया। काफी देर गुलदार के बैठे रहने के बाद उसके घिसटते हुए चलने से लोगों ने अनुमान लगाया है कि या तो गुलदार घायल है या वह बीमार है। इस दौरान गुलदार को देखने के लिए भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। काली कुमाऊं रेंजर राजेश जोशी ने बताया कि मौके पर टीम चली गयी है, और वह स्वयं भी जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों के अनुसार गुलदार बीमार मालूम होता है।






















Leave a comment