::उपलब्धि::
लोहाघाट। ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट से पढे तीन छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताते हुए बच्चों को बधाई दी है।
विद्यालय के प्रबंधक लोकेश पांडेय और प्रधानाचार्य राहुल जोशी ने बताया कि जेईई मेंस परीक्षा में विद्यालय के छात्र मृदुल पांडेय ने 99.74 फीसदी, चिन्मय जोशी ने 99.01 फीसदी तथा निकिता बिष्ट ने 97.12 फीसदी परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि मृदुल के पिता चंद्र मोहन पांडे राप्रावि नौमाना में प्रधानाध्यापक हैं और माता दीपा पांडे गृहणी हैं। चिन्मय जोशी की माता विनीता जोशी गृहणी हैं। निकिता बिष्ट के पिता त्रिलोक सिंह बिष्ट व्यवसायी और माता हीरा बिष्ट गृहणी हैं। प्रबंधक पांडेय और प्रधानाचार्य जोशी ने तीनों बच्चों की शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी है।






















Leave a comment