रिपोर्टर : निमिष राय
लोहाघाट। जनकांडे क्षेत्र में खेल मैदान बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण युवाओं ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने जल्द खेल मैदान निर्माण की मांग उठाई।
रविवार को जनकांडे क्षेत्र के जागरुक युवा अशोक माहरा के नेतृत्व में युवाओं ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी से कहा कि क्षेत्र में खेल मैदान न होने के कारण युवा पांच किलोमीटर दूर खेतीखान खेलने आते हैं। बताया कि जनकांडे के गुमुड़ में खेल मैदान बनाने के लिए गांव वालों की नाप जमीन है, जिसमें सभी ग्रामीण खेल मैदान बनाने की मांग कर रहे हैं। खेल मैदान बनने पर युवा वर्ग सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यास और खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करवा सकेगा। विधायक ने युवाओं को अपने नीजि संसाधनों से खेल मैदान बनाने की बात कही। विधायक ने कहा कि जल्द ही वह जेसीबी लगाकर खेल मैदान बना देंगे। जिस पर युवाओं ने विधायक का आभार जताया। इस मौके पर रमेश माहरा, कुलदीप माहरा, विनोद माहरा, सागर माहरा, अंकित सिंह, अजय सिंह, राकेश सिंह, संजय सिंह, आयुष सिंह, प्रियांशु सिंह, राहुल सिंह, सौरभ सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment