
लोहाघाट। नगर के पास पाटन-पाटनी और राईकोट महर-कुंवर के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय झूमाधुरी नंदाष्टमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है। महोत्सव के शुभारंभ में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। महोत्सव में मुख्य मेला 11 सितंबर को मां झूमाधुरी मंदिर तक दो गांवों से मां भगवती और मां काली के डोले निकलेंगे।
रविवार को महोत्सव कमेटी अध्यक्ष मोहन पाटनी की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने महोत्सव समिति को बीते सालों की तरह हमेशा सहयोग देने का भरोसा दिया। विशिष्ट अतिथि बीडीओ अशोक अधिकारी, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमर कोटियाल, चांद सिंह बोहरा, राजेन्द्र पुनेठा, कै. आरएस देव, कविराज मौनी और दिनेश ढेक रहे। महोत्सव के शुभारंभ में महिलाओं ने पाटन के प्राथमिक विद्यालय से सांस्कृतिक मंच स्थल खाल तोक तक भव्य कलश यात्रा निकाली। आगे-आगे छलिया नृत्यक और पीछे सैकड़ों महिलाओं ने लंबी कतारों में मां के जयकारे लगाए। शिक्षक प्रमोद पाटनी और गिरीश कुंवर के संचालन में कई स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर ग्राम प्रधान जानकी बोहरा, प्रकाश बोहरा, शशांक पांडेय, शेखरानंद पाटनी, सुभाष विश्वकर्मा, बसंत विश्वकर्मा, प्रकाश चन्द्र,सुंदर नाथ गोस्वामी, कमल कुलेठा, रतज पांडेय, रमेश पाटनी, धन सिंह पाटनी, मनोहर करायत, गिरीश कुंवर, गिरीश महर,हेम पाटनी, सुंदर नाथ गोस्वामी, महेन्द्र कुंवर, महेश भंडारी आदि मौजूद रहे।






















Leave a comment