लोहाघाट। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोहाघाट में मतदान संपन्न होने तक कुल 67.69 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा। जबकि पाटी विकास खंड में कुल 63.50 फीसदी मतदान रहा। दोनों विकास खंडों में कुल 65.59 फीसदी मतदान रहा। इस दौरान नए युवा वोटर, बुजुर्गों,महिलाओं और दिव्यांग जनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पर शाम तक कहीं से कोई अप्रिय सूचना की खबर नहीं आई।
गुरुवार को जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 10 बजे तक लोहाघाट विकास खंड में 13.28 फीसदी मतदान रहा, दोपहर बारह बजे तक 30.17 फीसदी मतदान रहा। दो बजे तक 44.66 फीसदी मतदान रहा। शाम चार बजे तक 58.03 फीसदी मतदान रहा। मतदान संपन्न होने तक कुल 67.69 फीसदी मतदान रहा। वहीं विकास खंड पाटी में सुबह 10 बजे तक 12.28 फीसदी मतदान रहा। 12 बजे तक 27.50 फीसदी, दो बजे तक 41.73 फीसदी, शाम चार बजे तक 53.80 फीसदी मतदान, मतदान संपन्न होने तक 63.50 फीसदी मतदान रहा। शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस तगड़ा बंदोबस्त किया था। डीएम मनीष कुमार, एसपी अजय गणपति, सीडीओ डॉ. जीएस खाती आदि आला अधिकारियों ने कई बूथों का निरीक्षण किया।






















Leave a comment