लोहाघाट। नगर लोहाघाट में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में केएफसी पौड़ी गढवाल ने टनकपुर को 1-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
सोमवार को जीआईसी खेल मैदान में लोहाघाट फुटबाल संघ के अध्यक्ष बृजेश माहरा की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि गीतांजलि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सतीश पांडेय और बीआईटीएम के निदेशक आनंद अधिकारी रहे। पहले हाफ में खेल के 27 वें मिनट में केएफसी पौड़ी गढवाल के 6 नंबर खिलाड़ी अनुराग ने टनकपुर की टीम को शानदार गोल मारकर बढत बनाई। खेल के अंत तक संघर्षपूर्ण मैच में टनकपुर की टीम कोई गोल न कर सकी। पौड़ी गढवाल की टीम ने 1-0 से टनकपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। अध्यक्ष बृजेश माहरा ने बताया कि प्रतियोगिता में लोहाघाट बीबीसी, चम्पावत, पिथौरागढ डीएससी, पिथौरागढ बिण, नेपाल, पौड़ी गढवाल, देहरादून और टनकपुर की टीम प्रतिभाग किया। मुख्य रेफरी सूरज जैंतली, तालिब खान और अभ्युदय रहे। इस मौके पर फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, डॉ. महेश ढेक,संजय फर्त्याल, गिरीश कुंवर, योगेश मेहता, दीपक सुतेड़ी, अजय ढेक, भूप्पी माहरा, मुकेश साह, नरेन्द्र अधिकारी, योगेश कनौजिया, अजय मेहता, विमल मेहता,जीवन राय,विजय मेहता आदि रहे।






















Leave a comment