लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के कामाजूला-भनार मोटर मार्ग के विस्तारीकरण को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर लोगों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने बताया कि लंबे समय से लोग कामाजूला-भनार मोटर मार्ग से पनार पुल तक सड़क मिलान की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मोटर मार्ग के बनने से क्षेत्र से पिथौरागढ की दूरी आधी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में चूला गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण हो गया था। लेकिन चूलागांव से पनार पुल तक मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि अब शासन ने 7 किलोमीटर मोटर मार्ग की वित्तीय दे दी है। जिप. अध्यक्ष ज्योति ने मोटर मार्ग की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।





















Leave a comment