::: पूर्ति निरीक्षक ने खटीमा से भी सब्जियों के रेट लेकर माना कि शादी विवाह के सीजन के कारण सब्जियों के मूल्य बढ़े हैं।
::व्यापारी को रेट लिस्ट चस्पा करनी अनिवार्य
लोहाघाट। नगर लोहाघाट में अब सभी सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा होगी। इसके लिए पूर्ति निरीक्षक, नगर पालिका और सब्जी के व्यापारियों के बीच बैठक हुई।
शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में नगर पालिका के ईओ सौरभ नेगी, पूर्ति निरीक्षक चन्द्रा कला चतुर्वेदी और नगर के सब्जी व्यापारी मौजूद रहे। बैठक में लोगों की शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षक ने सभी सब्जी व्यापारियों से रेट लिए और खटीमा सब्जी मंडी से भी रेट लिए। इसी आधार पर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि वर्तमान में आलू नया 40 रुपया किलो, प्यास 70रुपया, टमाटर 60 रुपया, फूलगोभी 40 रुपया, पत्ता गोभी 40, मटर 140, गाजर 60, बैंगन 40,भिंडी 60,शिमला मिर्च 60,राई गड्डी 30, पालक गड्डी 40, मेथी गड्डी 80, मूली 40, अदरक 60,केला 50 से 60 रुपया दर्जन,सेव 100 से 120 रुपया किलो, पपीता 60 रुपया और संतरा 80 रुपया किलो बेचा जाएगा। उन्होंने बताया कि खटीमा से रेट लेने पर पता लगा कि शादी आदि के सीजन के कारण सब्जियों के मूल्यों में चढावा आया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सब्जी के मूल्यों में उतार-चढाव होने पर व्यापारी रेट लिस्ट में सुधार करेगा। पूर्ति निरीक्षक ने यह भी बताया कि सब्जी की दुकानों में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। अगर रेट लिस्ट चस्पा नहीं होगी तो व्यापारी पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री विवेक ओली, सब्जी व्यापारी दिनेश गिरी, इरशाद, मनीष सक्सेना, हरीश गिरी आदि रहे।






















Leave a comment