लोहाघाट। नगर लोहाघाट के प्रगतिशील लौह शिल्पी अमित कुमार ने अपनी अद्वितीय कला का परिचय देते हुए सीएम धामी की लोहे की तस्वीर बनाकर भेंट की।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में लोहाघाट के लौह शिल्पी अमित ने भी अमित कुमार लौह उद्योग नाम से स्टाल लगाया था। स्टाल में उन्होंने लोहे से बने फ्राईंग पेन, कढाई, तवा, डोसा तवा, तड़का पेन, लोहे के शो पीस, कृषि यंज्ञ आदि बनाए थे। इसी बीच स्टाल के निरीक्षण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अमित के स्टाल पर आए। जिसमें सीएम धामी को लोहे से बनी तस्वीर को भेंट किया। जिस पर अमित ने बताया कि यह यह तस्वीर पूरे लोहे से बनी है। जिसे बनाने और उभार देने में करीब पांच दिन की मेहनत लगी है। उन्होंने बताया कि यह उनका एक अभिनव प्रयोग है जिसकी डिमांड आने लगी है। सीएम धामी ने भी अमित की कला की सराहना की। अमित ने बताया कि इससे पूर्व हर्षिल में प्रदर्शनी के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनके उत्पादों को देखकर हौसला अफजाई की थी।






















Leave a comment